उर्वशी रौतेला का फैशन सेंस देख Fans ने किया जमकर Troll
Urvashi Rautela भले ही लम्बे समय से किसी Film में ना दिखाई दी हो।
लेकिन वो Social Media पर काफी ज्यादा Active रहती हैं।
उर्वशी को उनकी खूबसूरती और फैशन स्टेटमेंट की वजह से अक्सर सुर्खियां बटोरते देखा जाता है।
ऐसा ही एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है
जिसमे वो जींस-टॉप पहने बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।
उन्होंने एक जीन्स पहनी है जो आगे और पीछे दोनों तरफ से फटी है।
इसे देखकर उनके फैंस कुछ खुश नहीं दिखे और उन्होंने Urvashi Rautela को जमकर ट्रोल किया
एक यूजर ने कमेंट कर लिखा- क्या ये जींस प्रेस करते वक्त जल गई ?
वहीं अन्य लिखते हैं, लगता है जींस उल्टी पहन ली।
ऐसे ही बाकी यूजर्स भी कमेंट कर उर्वशी को उनके फैशन के लिए ट्रोल करते देखे जा रहे हैं।
Click Here