Urvashi Rautela Biography in Hindi

Urvashi Rautela एक Popular Indian Actress और Model हैं

Urvashi Rautela को भारत की सबसे ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों में गिना जाता है।

साल 2015 में Urvashi Rautela Miss India Universe का ख़िताब भी जीत चुकी हैं। 

Urvashi Rautela का जन्म 25 फरवरी 1994 को कोटद्वार उत्तराखंड में हुआ था।

उर्वशी रौतेला ने अपनी स्कूली शिक्षा उत्तराखंड, कोटद्वार के DAV School से पूरी की

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद उर्वशी रौतेला दिल्ली चले गई दिल्ली के Gargi College से उन्होंने अपनी कॉलेज की पढ़ाई शुरू की।

उर्वशी रौतेला के पिता का नाम मनवर सिंह रौतेला है और उनकी माता का नाम मीरा है 

केवल 17 साल की उम्र में ही उर्वशी रौतेला ने मिस यूनिवर्स इंडिया का ताज अपने नाम कर लिया था।

वर्ष 2011 में उर्वशी रौतेला को Miss Tourism Queen of the Year के खिताब से सम्मानित किया गया।

वर्ष 2012 में उर्वशी रौतेला ने Miss India Competition मे हिस्सा लिया लेकिन कम उम्र के चलते उन्हें select नहीं किया गया

वर्ष 2013 में उर्वशी रौतेला ने अपनी Action-romance based film Singh Sahab the Great महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

उनकी इस फिल्म को लोगों द्वारा काफी पसंद किया गया जिसके बाद उर्वशी रौतेला कई Video Songs में भी नजर आई

READ FULL BIOGRAPHY

Click Here