ये हैं विश्व के एकमात्र ऐसे क्रिकेटर जो क्रिकेट के तीनो Formats (T20,ODI,Test-Match) में कर चुके हैं कप्तानी
भारत में Cricket की लोकप्रियता को शब्दों में नहीं लिखा जा सकता।
भारतीय Cricketers ने लोगों के दिलों में अपनी एक अलग जगह बनायी है जिनमे सबसे आगे हैं MS Dhoni..
MS Dhoni केवल भारत में ही नहीं बल्कि विदेशी जमीं पर नही उनकी एक अलग ही पहचान है।
MS Dhoni वर्ष 1998 तक सिर्फ School Level और Club Level के क्रिकेट खेला करते थे।
बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व राष्ट्रपति देवल सहाय को धोनी का खेल अच्छा लगा
जिसके बाद उन्होंने धोनी को प्रथम श्रेणी में क्रिकेट खेलने का मौका दिया।
धोनी ने पहला रणजी ट्रॉफी मैच Session 1999-2000 में खेला जिसमे उन्होंने नाबाद 68 रनों की पारी खेली
इसके बाद अगला मैच उन्होंने बंगाल टीम के खिलाफ खेला जिसमें उन्होंने शतक भी लगाया
लेकिन फिर भी Mahendra Singh Dhoni की टीम हार गई।
एम एस धोनी के अच्छे प्रदर्शन के चलते भी उन्हें East Zone Selectors की तरफ से टीम में नहीं चुना गया।
इसके बाद उन्होंने क्रिकेट खेलना कम कर दिया और उन्होंने नौकरी करने का फैसला किया
MS Dhoni के पिता भी यही चाहते थे कि MS Dhoni खेल पर ज्यादा ध्यान ना देकर कोई अच्छी Job कर लें।
कुछ समय बाद MS Dhoni को खेल कोटा के माध्यम से खड़कपुर रेलवे स्टेशन पर
TTE के पद पर नौकरी मिल गई और वह पश्चिम बंगाल चले गए।
लेकिन उनका मन इस नौकरी में बिल्कुल भी नहीं लगता था
जिस कारण उन्होंने वर्ष 2003 में रेलवे की नौकरी छोड़ दी।
Read Full Post