Sidhu Moosewala एक भारतीय पंजाबी गायक, गीतकार, रैपर, अभिनेता और पंजाबी सिनेमा के मशहूर कलाकार थे। इनका जन्म 11 जून 1993 को एक सिख परिवार में पंजाब के मूसा गांव में हुआ था।
उनके पिता नाम बलकौर सिंह और माता का नाम चरण कौर है। उन्होंने अपनी शिक्षा लुधियाना के गुरु Nanak Dev Engineering College से प्राप्त की और साल 2016 में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
जब Sidhu Moosewala 5th Class में पढ़ते थे तभी से उन्होंने Hip Hop संगीत सुनना शुरू कर दिया था। Graduation पूरा करने के बाद वे आगे की पढाई के लिए कनाडा चले गए। कनाडा जाने के बाद उन्होंने Singing में अपना करियर बनाने का फैसला किया।
कनाडा जाकर Sidhu Moosewala ने 2017 में Byg Byrd के साथ “So High” गाना जारी किया जो बहुत ज्यादा Hit हुआ। इसके बाद उनके एक के बाद एक गाने आए और Hit होते चले गए।
2018 में Sidhu Moosewala दकुआं दा मुंडा फिल्म के लिए “डॉलर” गाना Release किया। उनका ये गाना Release होते ही Hit हो गया। उसके बाद उनके कई गाने Legend, Famous, These Days, 295 Dark Love, Jatt Da Muqabala जैसे लोकप्रिय गानो के जरिये Sidhu Moosewala ने पंजाब तथा भारतीय लोगों के दिलो में अपनी छाप छोड़ी है।
Sidhu Moosewala Quotes in Hindi :
Sidhu Moosewala एक ऐसे व्यक्ति थे जो किसी के सामने नहीं झुकते थे उनपर कई आरोप लगाए गए, FIR हुई, उन्हें भला बुरा कहा गया, जान से मरने की धमकियाँ दी गयी लेकिन वो रुके नहीं और आगे बढ़ते रहे।
उन्होंने अपने कई गानों में भी इन बातों का जिक्र किया है Sidhu Moosewala का मुश्किलों से कभी न डरने वाला स्वभाव ही लोगों को काफी पसंद आया और पूरी दुनिया उन्हें Follow करने लगी।
आईये जानते हैं Sidhu Moosewala Motivational Quotes Hindi के बारे में, Sidhu Moosewala ने कई ऐसे विचार दुनिया के सामने रखे हैं जो आज भी दिल छू जाते हैं।
जिंदगी का सच बस इतना सा है,
इंसान पल भर में याद बन जाता है
अगर वो तुम्हारे पीठ पीछे तुम्हारे बारे में बातें करते हैं तो
इसका मतलब है तुम उनसे आगे हो..
औकात नहीं आंख से आंख मिलाने की,
और बात करते हैं हमारा नाम मिटाने की..
क्योंकि मेरा रास्ता थोड़ा अलग है,
इसका ये मतलब नहीं कि मैं हार गया..
ये दुनियादारी बड़ी गंदी चीज है,
इनसे बराबरी नहीं हो सकती तो,
ये बदनामी करना शुरू कर देते हैं..
जब कुछ भी नहीं थे लोग हाथों से हाथ झटकने लगे,
थोड़े बड़े हुए तो लोगों की आंखों में खटकने लगे,
तरक्की से नुकसान ये हुआ,
हजारों दुश्मन हमारे आस-पास भटकने लगे…
रुतबा जितना भी है लाजवाब है मेरा,
जो हर किसी के दर पर दस्तक दे,
वो किरदार नहीं मेरा..
समंदर की तरह हमारी पहचान,
ऊपर से खामोश अंदर से तूफान..
मुझे केवल एक ही चीज रोक सकती है वह है मेरी मौत,
और उसके बाद भी मेरे गाने हमेशा जिंदा रहेंगे...
बंदे की औकात उसकी शक्ल से पता नहीं लगती...
संघर्ष के हम चीते हैं,
अपने दम पर जीते हैं…
अगर तुम्हारा EGO बोलता है,
तो मेरा Attitude रिप्लाई देता है…
जिंदगी बहुत खूबसूरत है इसे खुल के जियो…
दोस्तों ये थे Sidhu Moosewala Best Motivational Quotes in Hindi, आपको Sidhu Moosewala के ये Quotes कैसे लगे हमे Comment करके जरूर बताएं।