RealBiography.in पर हम उन सभी लोगों की Biography के बारे में बताते हैं जो अपने क्षेत्र में कुछ अच्छा कर रहे हैं। हमारा सदैव यही प्रयास रहता है कि हम उन लोगों के बारे में बता सके जिन्होंने अपने क्षेत्र में अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष किया है और उसे आगे चलकर हासिल किया है जिससे अन्य लोग भी इससे प्रेरणा ले सकें और अपने जीवन में आगे बढ़ सके।
Biography Publish करने के लिए क्या करें :
अगर आप RealBiography.in पर अपनी Biography Publish करवाना चाहते हैं तो आपको बस कुछ बातों का ध्यान रखना होगा जो कुछ इस प्रकार हैं-
- आपका नाम या Photo एक News Paper में आई हो, या फिर आपका कोई Blog, Website या YouTube Channel हो।
- आप हमें वो सभी जानकारी प्रदान करें जिन्हें आप अपनी Biography में Photo के साथ हमारी Website पर दिखाना चाहते हैं।
- यदि आप किसी और की Biography हमारे Website पर प्रदर्शित करवाना चाहते हैं तो कृपया हमें एक प्रमाण भेजें जिसमें आपने हमारे वेबसाइट पर जानकारी डालने के लिए उस व्यक्ति से अनुमति ली हो।
इन नियमों का पालन करके आप बहुत ही आसानी से अपनी Biography हमारी Website पर प्रदर्शित करवा सकते हैं।
Biography Publishing Charge :
हम अपनी Website पर Biography Publish करने के लिए केवल Rs.499 Charge करते हैं।
Payment Methods :
आप हमे Google Pay, Amazon Pay, PayTM तथा UPI के माध्यम से बहुत ही आसानी से Payment कर सकते हैं।
हमारी UPI ID है – realbiography@apl
RealBiography.in पर अपनी Biography Publish करने के लाभ :
- आपकी Biography Google Search Result में Show होगी।
- लोग आपको जानने लगेंगे।
- धीरे-धीरे आप Famous होने लगेंगे और लोगों में आपकी लोकप्रियता बढ़ेगी।
- केवल इतना ही नहीं हम आपकी Biography / Profile सभी Social Platforms जैसे- FaceBook, Twitter, Medium, Pinterest, Telegram पर Post करेंगे जिससे आपकी Reach बढ़ेगी और लोग आपको Worldwide जानने लगेंगे।
यदि आपको Make Your Biography से Related अधिक जानकारी चाहिए तो आप हमारी Mail ID – realbiographymail@gmail.com के जरिये हमसे Contact कर सकते हैं।
धन्यवाद !