Kamalika Chanda Web Series

पिछले कुछ वर्षों में, भारतीय मनोरंजन उद्योग में बड़े पैमाने पर बदलाव आया है, जिसमें streaming platforms और new content creators देखने को मिले है। ऐसी ही एक creator जो हाल के दिनों में काफी सुर्खियां बटोर रही हैं, इनका नाम Kamalika Chanda हैं यह एक अभिनेत्री है इन्होंने बहुत से प्रसिद्ध वेब सीरीज में काम किया है जिनमें Mastram, Miss Teacher और Rosgulla जैसी वेब सीरीज शामिल है।

इस ब्लॉग पोस्ट में, हम Kamalika Chanda Web Series पर करीब से नज़र डालेंगे तो चलिए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

Kamalika Chanda Web Series

कौन हैं कमलिका चंदा?

इससे पहले कि हम Kamalika Chanda Web Series के बारे में बताना शुरू करें, सबसे पहले हम कैमरे के इनका व्यक्तित्व क्या है इसके बारे में परिचय कराने के लिए कुछ समय लेते हैं। Kamalika Chanda एक Web Series Actress हैं जो लंबे समय से भारतीय फिल्म उद्योग में काम कर रही हैं। उन्होंने बंगाली, हिंदी और तमिल सहित विभिन्न भाषाओं में कई फिल्मों short film में अभिनय किया है।

आइए उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय वेब श्रृंखलाओं पर करीब से नज़र डालें।

Mastram :

Mastram इनकी सबसे पॉपुलर वेब सीरीज रही जिनमें इन्होंने काम किया, यह वेब सीरीज वर्ष 2020 में mx player पर रिलीज हुई थी और रिलीज होते ही इस वेब सीरीज में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए इस वेब सीरीज को लोगों ने जमकर पसंद किया क्योंकि इस वेब सीरीज में एक्ट्रेस ने कई ऐसे ही Bold Scenes दिए थे जो लोगों को काफी पसंद आए Kamalika Chanda के किरदार को भी इस वेब सीरीज में काफी पसंद किया गया।

Miss Teacher :

Miss Teacher वेब सीरीज वर्ष 2016 में रिलीज हुई थी इस वेब सीरीज में एक टीचर के किरदार को दर्शाया गया है इसमें मुख्य भूमिका में Kamalika Chanda, Rahul Sharma, Resham Thakkar, Adi Irani देखने को मिलते हैं। इस वेब सीरीज का निर्देशन Jayprakkash Shaw द्वारा किया गया है।

My Darling :

Kamalika Chanda की अगली वेब सीरीज का नाम My Darling है यह वेब सीरीज साल 2021 में रिलीज हुई थी इस वेब सीरीज में Kamalika Chanda ने काफी Bold Scenes दिए हैं।

Happy Ending -Gupchup :

Happy Ending वेब सीरीज साल 2020 में रिलीज हुई थी जो ज्यादा पॉपुलर तो नहीं रही लेकिन Kamalika Chanda के फैंस ने इस वेब सीरीज को पसंद किया।

Rosgulla :

Rosgulla वेब सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी अब तक इस वेब सीरीज का लगभग 6 एपिसोड देखने को मिल चुके हैं Kamalika Chanda ने इस वेब सीरीज में मुख्य भूमिका निभाई है इस वेब सीरीज में बंगाली विषय पर कोलकाता की कुछ असामान्य कहानियाँ हैं। पहला एपिसोड KLPD एक गृहिणी की कहानी है जो सुखी वैवाहिक जीवन जीने के लिए पति के लिए दूसरे पुरुष की व्यवस्था करती है। दूसरी कड़ी में पति द्वारा बिना शर्त तलाक लेने के लिए गृहिणी को धोखा देने की कहानी है।

Red Panty :

यह वेब सीरीज साल 2019 में रिलीज हुई थी यह वेब सीरीज एक हाउसवाइफ की कहानी पर आधारित है।

Note: इस बात का खास ध्यान रखें कि यह सभी वेब सीरीज 18+ है बच्चों के साथ या परिवार के साथ इन वेब सीरीज को देखने से बचें।

Leave a Comment